कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे है समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान बोरोधी सरकार है किसानों के अधिकारो का हनन कर रही है और बिगत कई दिनों से किसान दिल्ली में धरना दे रहे है औऱ कई एक किसान की मृत्यु तक हो गई लेकिन सत्ते के नशे में चूर सरकार के कान में जूं तक नही रेंग रहा है किसानों का उत्पीड़न हो रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गाँव गाँव चौपाल लगाकर किसानों तक पहुच ककर उनका समर्थन कर रहे है।
मौके पर सचिन यादव मोहन यादव संदीप पाल दिलीप पाल अंकज यादव शशिकांत यादव अरविंद कुमार राव मूलनिवासी विद्यार्थी संघ जिला अध्यक्ष जौनपुर सतीश कुमार सरवन कुमार सुखराज महेंद्र अनिल कुमार जयप्रकाश विनोद कुमार रमेश कुमार अकाश राजेंद्र प्रसाद तुवर दीनानाथ राजू अंकित सिद्धार्थ अरविंद कुमार भारती जय हिंद आरजू अजय राजकुमार विकास कुमार निखिल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।महाबली डॉक्टर सुनील सत्येंद्र कुमार रोहित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।