इलाहाबाद पढ़ने आयी लड़की ने पढ़ाई जारी रखने के लिए खोल दी चाय की दुकान

Desk
0

 

प्रयागराज ।  एक नौजवान लड़की खुशी मन में हजारों ख्वाब संजोए जिंदगी को बेहतर बनाने की आस में घर की दहलीज को लांघकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में प्रवेश लेती है मगर उसके संघर्षों के सफर में ही बाप का साया सिर से उठ जाता है। मां भी अपनी तबीयत से जूझ ही रही थी । इन हालातों में उसके परिवार के पेट पर ही संकट आ पड़ता है, मगर कहते हैं न, जब हौसले बुलंद हो तो बड़े से बड़ा तूफान भी कुछ नहीं कर पाता। अपने शैक्षिक सफर को जारी रखने तथा परिवार का पेट पालने के लिए खुशी चाय की दुकान खोलती है। संसाधनों का अभाव था तो उसने अपने स्टडी टेबल और गैस सिलेंडर से ही खुले आसमान के नीचे दुकान की बुनियाद रख दी। शुक्ला मार्केट (हनुमान मंदिर के सामने), सलोरी, इलाहाबाद में इस दुकान को खुले हुए मुश्किल से 4 दिन हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट के माध्यम से खुशी के मदद की अपील की का रही है।



संस्थान इस वायरल ख़बर की पुष्टि नहीं करता ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)