बाबा साहब ने वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया : दीपू यादव

Navchetana
0


जौनपुर । वार्ड 82 डोभी से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपू यादव ने रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम चंदवक ब्लॉक के अंतर्गत हरिहरपुर गांव स्थित जमुनीबारी खालिया खाश में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


दीपू यादव ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को ऐसा संविधान दिया, जिसमें हर नागरिक को बराबरी का हक मिला। उन्होंने दलित, पिछड़े, महिलाओं और वंचित वर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया।"


कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अंबेडकर के शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित विचारों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। सभा में स्थानीय छात्रों द्वारा अंबेडकर के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार हुआ।


इस अवसर पर दीपू यादव ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि वे समाजसेवा को ही अपना लक्ष्य मानते हैं और अगर जनता ने मौका दिया तो वे क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छता के क्षेत्र में ठोस पहल की बात कही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और जय भीम के उद्घोष के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)