वागीशा नेट अकादमी ने नेट और जेआरएफ में चयनित छात्रों को सम्मानित किया । the matvala

Desk
0

जौनपुर। वाजिदपुर तिराहे पर स्थित वागीशा नेट अकादमी में सोमवार को एक पुस्तकालय का उद्घाटन हुआ साथ ही नेट, जेआरएफ में चयनित छात्रों को मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया । 
हाल ही में घोषित नेट परीक्षा के परिणाम में वागीशा नेट अकादमी के एक दर्जन से अधिक छात्रों ने बाजी मारी थी एवं संस्थान से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के लिए भी चयन हुए, जिन्हें सोमवार को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में तिलकधारी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. गीता यादव रही जिन्होंने छात्रों को सम्मानित किया, और संस्थान में एक पुस्तकालय का उद्धघाटन भी किया डॉ. गीता ने छात्रों को प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के छात्र को सिर्फ एक विषय में पारंगत होने के बजाय सभी विषयों का ज्ञान हासिल करना चाहिए, और लाइब्रेरी के लिए हर संभव मदद देने का वायदा भी किया । अन्य अतिथियों में डॉ. अजय विक्रम, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कुसुम, विमल कुमार, रूपा ने भी छात्रों को सम्मानित कर उनका हौशला बढ़ाया और संस्थान के संचालक नीरज कुमार मौर्य के प्रयास को सराहा ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)