भारतीय पहचान एक निरन्तर यात्रा और खोज विषय पर मोहम्मद आरिफ खान ने दिया व्याख्यान । The Matvala

Desk
0
काशी मंथन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम (भारतीय पहचान एक निरन्तर यात्रा और खोज) में मोहम्मद आरिफ खान ने लम्बा भाषण दिया उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी । कार्यक्रम का आयोजन शताब्दी कृषि प्रेक्षा गृह, institute of agriculture बीएचयू में हुआ ।
फोटो : काशी मंथन के फेसबुक से साभार
खान 1986 में राजीव गांधी की सरकार में राज्य मंत्री थे लेकिन उन्होंने शाह बानो मामले में सरकार के रुख के खिलाफ इस्तीफा दे दिया था । शाह बानो इंदौर की एक मुस्लिम महिला थी जिसे उसके पति ने 1978 में तलाक दे दिया था । इसके बाद उसने अदालत में इसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया और अपने पति से गुजारा भत्ता पाने का मामला भी जीत गई. निचली अदालत के फैसले को उसके पति ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी लेकिन उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा । हालांकि इसके बाद तत्कालीन राजीव गांधी सरकार मुस्लिम महिला(तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक लेकर आई और कानून बनाकर अदालत का फैसला पलट दिया ।



#kashimanthan #arif #khan #bhu 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)