बीएचयू प्रवेश परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी ( Answer Key ) को लेकर छात्रों में बेचैनी , आखिर कब जारी होगा एग्जिट पोल ? । #thematvala

Desk
0
बीएचयू कैंपस ।  बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019, 24 मई को समाप्त होने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने भरोसा दिलाया था कि समस्त विषयों की उत्तर कुंजी 31 मई तक बीएचयू के पोर्टल पर अपलोड कर दी जायेगी । अपने वादे के मुताबिक पोर्टल पर उत्तर कुंजी अपलोड तो हुआ लेकिन कुछ ही विषयों के नाम मात्र भर साथ में एक सूचना जारी कर यह बताया गया कि शेष विषयों के चार जून को जारी किए जाएंगे । हाल
फ़िलहाल में चार जून को देर रात तक सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुपों में छात्र इस मुद्दे को लेकर चर्चा कर रहे हैं और परेशान भी हैं । कुछ छात्र 6 जून को उत्तर कुंजी जारी होने की अधूरी सूचना दे रहे हैं ।



उत्तर कुंजी को लेकर छात्रों में बेचैनी इसलिए होती है क्योंकि यह बीएचयू परीक्षा परिणाम का एक प्रकार से एग्जिट पोल होता है और इसके मिलान से काफी कुछ स्पस्ट हो जाता है कि प्रवेश होना है या नहीं । आपको बता दें बीएचयू एशिया का सबसे बड़ा आवासीय परिसर है इसे हाल ही में देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । हर साल लाखों छात्र प्रवेश परीक्षा में भाग लेते हैं ।


कैसे चेक करें उत्तर कुंजी नीचे वीडियों देखें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)