Jaunpur News: गुरूवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में दिन दहाड़े भाजपा नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सीठापुर गांव निवासी ग्राम प्रधान विजय यादव को रीठी गड़हरापुल के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि भाजपा जिला मंत्री पद पर तैनात प्रमोद यादव की हत्या के बाद से न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताटों में आक्रोश व्याप्त था बल्कि सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए थे। यही वजह थी कि इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने में ज्यादा समय नहीं लिया। हलांकि अभी भी घटना को अंजाम देने वाले शूटर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
Ad. |