Jaunpur News: सुजानगंज में जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी का हुआ भव्य स्वागत

Desk
0

Jaunpur News: स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय में रविवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महराज का स्वागत समारोह हुआ। सभी छात्र—छात्राओं एवं अध्यापकों ने ढोल नगाड़े बजाकर पुष्प वर्षा करते हुए गुरु जी का स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गुरु जी ने कहा कि मुझे जिस उद्देश्य से यह पुरस्कार मिला है, आप लोग आशीर्वाद दीजिए उस पर मैं खरा उतर सकूं। तत्पश्चात राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि गुरु जी को यह सम्मान बहुत पहले मिल जाना चाहिए था। गुरु जी जैसा विद्वान पूरी दुनिया में कोई नहीं है। गुरु जी ने सैकड़ों पुस्तकों की रचना की है।


भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि ज्ञानपीठ का आज सम्मान बढ़ गया जो गुरु जी को यह प्राप्त हुआ। जयपुर संस्कृत विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रामसेवक दुबे, स्वामी रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के कुलपति डा शिशिर पांडेय, पूर्व आयुक्त गौरीशंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम आयोजक डा जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मान न सिर्फ गुरु जी को मिला है, बल्कि पूरे क्षेत्र को मिला है। कार्यक्रम के शुरू में प्राचार्य डॉ विनय त्रिपाठी ने गुरु जी का पाद पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा द्विवेदी एवं संचालन ओम प्रकाश दुबे ने किया।


इसके पहले गुरू जी के जन्मस्थली में शचिपुरम में बने एक प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन करते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय शचीपुरम मेरी माता जी के नाम पर बना हुआ है। अपने माता-पिता पूर्वजों और समाज के लोगों के अगाध प्रेम और आशीर्वाद से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। इस विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए जितना संभव होगा, उतना मैं करूंगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने बाल्यकाल के प्रसंग पर भी प्रकाश डाला।


इसके पहले रमापति मिश्रा ने उनके द्वारा किए गए गांव के विकास के बारे में भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने जगतगुरु के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जगद्गुरु जी केवल इस क्षेत्र ही नहीं, बल्कि आप अपने देश की एक धरोहर हैं। कार्यक्रम को बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल जगद्गुरु के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास जी महाराज ने दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर पान्डेय आदि ने भी संबोधित किया।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद पांडेय, समस्त विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षिकाएं, विद्यालय के छात्र, क्षेत्र के संभ्रांत जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान मनोज यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)