Jaunpur Accident News: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास रविवार तड़के ढाई बजे कार ट्रक में टक्कर हो गयी, जिसमें कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हो गये।
सूचना पर पहुंचे एसओ बृजेश गुप्त ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने छह को मृत घोषित कर दिया। तीन का इलाज चल रहा है,
कार सवार बिहार से प्रयागराज जा रहे थे। मृतकों में अनिश पुत्र गजाधर शर्मा उम्र 35 वर्ष तथा गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा उम्र 60 वर्ष तथा जवाहर शर्मा पुत्र राम प्रताप शर्मा उम्र 55 वर्ष, गौतम शर्मा पुत्र जवाहर शर्मा उम्र 18 वर्ष तथा श्रीमती सोनम पत्नी बजरंग शर्मा उम्र 32 वर्ष श्रीमती रिंकू पत्नी पवन शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासीगढ़ रीगा थाना रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार शामिल हैं।
घायलों में मीना शर्मा पत्नी गजाधर शर्मा उम्र 48 वर्ष जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा उम्र 24 वर्ष तथा युग शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा उम्र 7 वर्ष का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा था।