जौनपुर के बदलापुर से अयोध्या धाम 125 किलोमीटर पैदल चलकर श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपने लगभग हजारों कार्य कर्ता साथियों के साथ जाते समय अंबेडकरनगर ज़िले से अयोध्या जनपद की विधानसभा गोसाईगंज में प्रवेश करते ही नंसा बाजार, तारून ,रसूलाबाद, सनेथु,दर्शननगर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
विधायक रमेश मिश्रा ने बताया की श्री राम दर्शन यात्रा का उद्देश्य विधानसभा बदलापुर वासी भगवान श्री राम का दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाए, श्री मिश्र ने कहा की 500 साल बाद भगवान श्री राम अपने मूल जगह पर विराजमान हुए है जिसकी प्रतीक्षा समस्त देश वासियों को थी,जिसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करते हूं,
इस मौक़े पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व ज़िलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, मण्डल अध्यक्ष गण शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, लवकुश सिंह, बलबीर गौड़, प्रयास उपाध्याय, वैभव सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे
विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र के , तारून बाजार में स्वागत समारोह परशुराम महाविद्यालय में खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए। लालमन दुबे,बलराम दुबे ,रामायण पाण्डेय हरिशंकर तिवारी शैलेन्द्र अनु बाबा, राजेश दुबे मुनीलाल वर्मा प्रेम वर्मा दिलीप वर्मा रत्नेश तिवारी , सतेंद्र कोरी, जीलेश निषाद, गोरख नाथ दुबे, महेंद्र दुबे मंजीत निषाद दुर्गा शंकर मिश्रा सहित हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।