Varanasi News: नगर निगम का बजट इस बार एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा। इस बार बंदरों व आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए भी अलग बजट जारी किया जाएगा। बजट में आय और व्यय की धनराशि बराबर रखी जाएगी। ताकि लेखा-जोखा ठीक रहे।
वित्तीय वर्ष 2024-24 के लिए बनाए गए बजट को जनवरी और फरवरा माह में ही पास कराने का नियम है, लेकिन अब तक वाराणसी नगर निगम ने बजट पास नहीं किया है। इसके लिए 10 मार्च को बैठक होगी। इसमें बजट को लेकर चर्चा होगी। इस धनराशि से बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। सीवर, सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पत्थर का चौका, पार्कों का सुंदरीकरण आदि काम कराए जाएंगे।
मुख्य वित्त और लेखाधिकारी केके पांडेय के अनुसार 10 मार्च को नगर निगम की बैठक बुलाई गई है। इसमें बजट को लेकर चर्चा होगी। इस बार एक हजार करोड़ से अधिक का बजट है। इसमें आय और व्यय का पूरा ध्यान रखा जाएगा।