UPP पेपर लीक मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने का दे रहे थे झांसा

Desk
0


कड़ी सुरक्षा और सख्त पहरे के बीच आयोजित हो रही यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर पेपर के कुछ स्क्रीनशॉट्स और फोटोज के साथ दावा किया जा रहा है कि 17 फरवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. 


सोशल मीडिया यूजर्स 'एक्स' पर दावा कर रहे हैं कि सेकंड शिफ्ट का पेपर आंसर-की के साथ वायरल हो रहा है. इन दावों के बीच यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPPRB) ने ट्वीट कर जरूरी जानकारी दी है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक खबर से साफ इनकार कर दिया है और वायरल दावों की जांच करने की बात कही है.


इसके अलावा सिपाही भर्ती में पेपर आऊट कराने का झाँसा देकर ठगी करने वाले एवं नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 06 अभियुक्तों को जनपद बलिया व प्रयागराज से UPSTF द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)