BHU Campus में साइकिल से जा रहे मजदूर को स्कॉर्पियो ने रौंदा

Desk
0

 


वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डालमिया हॉस्टल के सामने शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां साइकिल से जा रहे कृष्ण चन्द्र (48 वर्ष) को स्कार्पियो ने रौंद दिया। जिन्हें अत्यंत गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर भेजा गया है। 


हादसे के बाद घटना में शामिल स्कार्पियों को आक्रोशित छात्रों ने पकड़ लिया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। छात्र इसे लेकर काफी हंगामा कर रहे हैं। लंका पुलिस मौके पर मौजूद है और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है। 

दुर्घटना में घायल कृष्ण चंद्र के पास से श्रम विभाग का हेल्पर के रूप में पंजीकृत कार्ड मिला है। वह दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा, पांडेय हवेली क्षेत्र के निवासी है। छात्रों ने स्कार्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)