PM Modi In Varanasi: अधिकारियों ने Amul Plant का लिया जायजा, Pm Modi करेंगे उद्घाटन

Desk
0



Amul Plant In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बुधवार को करखियांव स्थित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएम के आगमन की तैयारी देखी। उन्होंने टेंट, वाहनों की आवाजाही समेत अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहीं अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 


मंडलायुक्त ने बारिश की आशंका के मद्देनजर टेंट की व्यवस्था का निर्देश दिया। वहीं वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बनाने के निर्देश दिए। ताकि बारिश के समय गाड़ियां फंसने न पाएं। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी करखियांव अमूल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं काशीवासियों को परियोजनाओं की सौगात देंगे। ऐसे में प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है। इस दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)