यूनाइटेड इण्डिया इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड जौनपुर शाखा में ग्राहकों की समस्याओ के समाधान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित कुछ ग्राहकों के दावा संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया गया।
शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक शिवलाल यादव ने ग्राहकों से मुखातिब होते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान ही हमारी पहली प्राथमिकता है आप वाहन बीमा,स्वास्थ्य बीमा, दुकान एवम मकान संबंधित बीमा के लिए हमारी शाखा में आकर बीमा ले सकते है और किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हमारी शाखा में आकर अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते है जिसका निवारण हमारी शाखा द्वारा जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जाता है।
इस मौके पर कैशियर राजपति यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव, विकास अधिकारी सहतू राम, एवम अभिकर्ता राज यादव, अमित वर्मा, प्रगति सिंह, विजय मिश्रा, अनुराग यादव, सुधांशु गुप्ता, रमजान एवम सेवालाल पाल उपस्थित रहें।