वाराणसी। NSUI बीएचयू इकाई के ओर से मधुबन वाटिका में रविवार को मौन सत्याग्रह कर आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप मामले पर रोष व्यक्त किया गया। NSUI से जुड़े छात्रों ने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी और भाजपा सरकार द्वारा उनका संरक्षण देने के विषय पर अपना रोष व्यक्त किया। छात्रों ने पूछा कि जब आरोपियों की पहचान घटना के 7 दिन बाद ही हो गई, तो गिरफ्तारी में 60 दिन का समय क्यों लगा? देश में लगातार महिलाओं से संबंधित घटनाओं में कानून व्यवस्था पर गहरा सवाल खड़ा करता है।
बीएचयू जैसे कैंपस में इस प्रकार की घटना शर्मनाक है। सरकार और पुलिस का रोल शुरूआत से ही संशय में हैं। इस दौरान छात्रों ने काली पट्टी बांध कर मौन सत्याग्रह करते हुए समाज और सरकार से अपराधियों के प्रति मुखर होने और न्याय के पक्ष में खड़े होने की अपील की।
सत्याग्रह में राणा रोहित, इकाई अध्यक्ष राजीव नयन, शंभू कनौजिया, जंग बहादुर पाल, प्रज्ञा तिवारी, वंदना उपाध्याय, अक्षय, जयप्रकाश, प्रियदर्शन मीना, अनुज, मनीष, लालमणि, राहुल, धर्मेंद्र पाल, पीयूष कुमार मीणा, अभिषेक यादव, मुरारी यादव, समेत कई छात्र उपस्थित रहे।