फॉलो करें ये स्टेप्स-
• सबसे पहले आप QR कोड का उपयोग करके web.whatsapp.com पर लॉग इन करें।
• इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर तीन-डॉट मेनू आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
• इसके बाद सेटिंग्स मेनू के भीतर प्राइवेसी टेव को खोलें।
• यहां आपको स्क्रीन लॉक आप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
• इसके बाद आपको अपने मन मुताबिक 6 से 128 अक्षों के बीच का पासवर्ड बनाए और OK पर क्लिक करें।
• अब आप आप । मिनट, 15 मिनट या । घंटे में से किसी भी समय को चुनकर अपनी स्क्रीन को ऑटोमेटिकली लॉक कर सकते हैं।