वाराणसी। गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव के कारण बनारस के घाटों के परिदृश्य भी बदल रहे हैं। शुक्रवार को अस्सी घाट पर परम्परागत ढंग से होनेवाली गंगा आरती का स्थान बदलना पड़ा। आरती सुबह-ए-बनारस के मंच पर हुई। गंगा में बढ़ाव के बावजूद गंगा आरती देखनेवालों के उत्साह में कोई कमी नही आई है।
अस्सी घाट पर गंगा आरती गंगा सेवा समिति द्वारा करायी जाती है। पिछले दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। गंगा अब घाट की सीढ़ियों को पार करते हुए सड़क की ओर आने की ओर अग्रसर है। ऐसी स्थित में गंगा सेवा समिति का आरती स्थल जल में डूब गया तो आयोजकों ने आरती सुबह-ए-बनारस के मंच पर करने का निर्णय किया। आरती भव्य हुई और देखने वाले तो नावों पर चढ़कर मां गंगा की आरती देख रहे थे।