जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र के निजमापुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
सभी आरोपित घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के जाममिंदर ने 2018 में अपनी बेटी महिमा की शादी निजमापुर गांव निवासी कालीचरण के बेटे विकेश के साथ हुई थी।
15अगस्त को महिमा की मौत विषाक्त पदार्थ खाने की वजह से हुई थी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा बेटी की हत्या का आरोप लगा शव को पोस्टमार्टम कराया था। जिसके चलते गुरुवार को मृतका के पिता जामबिंदर की तहरीर पर पुलिस ने पति विकेश,ससुर कालीचरण, सास कौशिल्या देवी व देवर हरिकेश के विरुद्ध भादवि की धारा 498 A/304 B/328/3,4, के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।