उत्तर प्रदेश से सरकारी अस्पतालों के बदहाली की तस्वीरें आय दिन सामने आती रहती है. कभी ऑटो में प्रसव का मामला देखने को मिलता है तो कभी प्रयागराज में 14 वर्ष के बच्चे के शव को एंबुलेंस न मिलने के कारण कंधे पर ले जाते हुए पिता दिखता है. बिना किसी पूर्व सूचना के डिप्टी सीएम अचानक गाजियाबाद पहुंचे. यहां पर हिंडन में डिप्टी सीएम नें मोर्चरी पर छापा मारा. इस औचक निरीक्षण में उन्होनें कई कमीयां पाई और अनियमितताएं देख कर असंतुष्ट दिखे. इस निरीक्षण के बाद से उन्होने सीएमओ को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाते हुए नराजगी जताई है.
|
Ad. |
|
Ad. |
|
Ad. |