प्रतिकात्मक फोटो |
अम्बेडकर नगर में 18 लाख से ज्यादा वोटर हैं
जिले में 18 लाख दो हजार 758 मतदाता हैं .अभी तक कुल 3 लाख 80 हजार 130 मतदाता आधार कार्ड को मतदाता सूचि से लिंक हो चुका हैं .निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शहंशाह ने बताया कि तीन लाख 41 हजार 520 मतदाताओं ने ऑनलाईन फार्म 6 बी भरकर आधार कार्ड को मतदाता सूची लिंक कराया है जबकि 38 हजार 610 मतदाताओं ने ऑफलाइन आधारकार्ड को मतदाता सूचि से लिंक करा चुके हैं . वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोडने के लिए 2हजार 75 बीएओ लगाई गई हैं ।
विधानसभावार अगर यही ऑकडा देखा जाए तो निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ,कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता कि संख्या तीन लाख 94 हजार 51 मतदाताओं कि तुलना में 59 हजार51 ने फार्म भरा है, टांडा विधानसभा की बात की जाए तो यहां पर तीन लाख 29 हजार 654 मतदाताओं कि तुलना में 78753 ने मतदाताओं ने सूची से आधारकार्ड लिंक करवाया है ..आलापुर कि बात करें तो तीन लाख 39 हजार 72 कि तुलना में 92 हजार 939 मतदाताओ ने फार्म भरा है.
जलालपुर विधानसभा कि बात की जाए तो 4 लाख 6 हजार 789 मतदाताओ कि तुलना में 74302 मतदाताओ कि तुलना में 74302 मतदाताओ ने मतदाता सूची से आाधार कार्ड को लिंक करवाया है । जबकि अकबरपुर की विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 32 हजार543 मतदाता है इसमे ं71 हजार 760 मतदाताओ ने मतदाता सूची से आधार कार्ड से लिंक करवाया है जिला निर्वाचन कार्यालय के बाबू शहंशाह ने बताया कि आधारकार्ड को मतदाता सूची से लिंक कराने का कार्य जिले में चल रहा है 31 दिसम्बर तक यह कार्यपूरा कर लिया जायेगा ।