भाजपा एमएलसी हरिओम पांडेय |
हरिओम पाण्डेय ने लिखे पत्र में जिक्र किया है कि जिला मुख्यालय स्थित बस स्टाप को .किसी अन्य जगह शिफ्ट किया जाए । जलालपुर बस अड्डे के निर्माण के साथ बसों का परिचालन शुरु किया जाए .हरिओम पाण्डेय ने मांग किया कि तहसील मुख्यालय आलापुर में बस अड्डा बने और टांडा डिपो का निर्माण काम जल्द पूरा हो .
एमएलसी ने कहा कि अकबर से मालीपुर ,शाहगंज ,जौनपुर ,विंध्याचल धाम तक दो -दो जोडी बसों का परिचालन शुरु हो जिससे लोगों कि आने जाने कि सुविधा हो सके .एमएलसी ने सूत्रीय अपनी मांग में अकबरपुर से तिवारी पुर ,चीनी मिल , नंसा बाजार,तारुन ,रामपुर ,भगन ,पिपरी चौराहा होते हुए अयोध्या तक रोडवेज बस का संचालन दोबारा शुरु किए जाने कि मांग कि है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों कि यात्रा सुगम हो सके .