रेवती। ब्लाक के ग्रामसभा भैसहा व बुद्धिरामपुर में पंचायत भवन निर्माण कार्य तेज हो गया है। गुरुवार को एडीओ पंचायत विनोद पांडे ने बताया कि प्रत्येक भवन के लिए 22.53 लाख रुपये आवंटित हुए हैं। इस दौरान वीडीओ कृष्ण मुरारी चौरसिया, प्रधान मुन्ना राजभर, सलिल गोंड आदि थे।