Varanasi News : लंका - भेलूपुर मार्ग पर लगा भीषण जाम, राहगीर हुए परेशान वाराणसी

Sachin Samar
0

 


Varanasi News : शहर में लंका और भेलूपुर में लगे भीषण जाम की वजह से राहगीर परेशान दिखें । लंका के रविदास चौराहे से लेकर संकटमोचन से लेकर दुर्गाकुंड तक लम्बा जाम लगा रहा । इस दौरान जाम में लोग घंटों तक फंसे रहे । वाहनों के पहिए मानो थम गए थे । राहगीरों को मिनटों का सफर घंटेभर से अधिक समय में तय करना पड़ा । जाम में फंसे लोग यातायात पुलिस को कोसते T बता दें कि वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद शहर को जाम से निजात दिलाने की बात कही गई थी । इस पर कोई अमल होता नहीं दिखाई दे रहा है । राहगीरों का कहना है कि वाराणसी में आए दिन भीषण जाम लगते रहते हैं , समस्या के निदान के लिए यातायात विभाग गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है ।


लंका रविंदास चौराहा से लेकर संकट मोचन से दुर्गाकुंड मार्ग पर धर्म संघ के सामने तक भीषण जाम लगा रहा । रविदास गेट से नगवा चौराहा से चुंगी होकर सामनेघाट जाने वाला मार्ग कमच्छा तिराहा से जलकल के मोड़ के सामने तक वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही । इस दौरान लोगों ने जाम से जल्दी निकलने के चक्कर में गलियों का रुख किया । वहां भी जल्दी निकलने के चक्कर में भीषण जाम लग गया । जाम को छुड़ाने के लिए इंस्पेक्टर लंका बृजेश कुमार सिंह फोर्स के साथ सड़क पर उतरे । जाम लगने का मुख्य कारण सड़क पर वाहनों का पार्क होना बताया गया । 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)