योग दिवस पर कर्मचारियों ने किया यौग, ध्यान

Desk
0



जौनपुर ।  21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज इंद्रा  गाँधी स्टेडियम, विकास खण्ड करंजाकला एवम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान केंद्र  सिद्दीकपुर जौनपुर में योग प्रशिक्षण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे योग प्रशिक्षक राज योगी जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर, विनीत योगी, एवम श्रवण योगी ने प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए लोगों को  ग्रीवा चालान, स्कंध चालन,घुटना संचालन, ताड़ासन, बृक्षासन, शशकासन, वक्रासन, एवम कपालभांति, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, सहित तमाम निर्धारित आसनों एवम प्राणायामां का क्रियात्मक अभ्यास  करवाते हुए उनसे होने वाले लाभों में बारे में बताया। 

इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन ने कहा की हमे स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन के शामिल करना चाहिये।

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अवधेश यादव, नरेंद्र जी, एवम जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ मनीष रघुवंशी जी, तथा ग्राम विकास  संगठन जौनपुर में आई सी आर पी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी पचासों समूह सखी एवम अजय यादव,अर्जुन मौर्या, मनोज, सूरज, समरनाथ, आलोक यादव सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)