वाराणसी । पूरे ज़िले में लगातार ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। ऐसे में कोरोना मरीज़ों के सामने मौत का संकट मंडरा रहा है। ऐसे में सही समय पर पेशेंट्स को ऑक्सीजन सिलेंडर्स मुहैया हो सकें इसके लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ऑक्सीजन रिफिलिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग केसी गुप्ता (मोबाइल नंबर-9532156412) को नियुक्ति दी गयी है। इनके कार्यक्षेत्र में सभी ऑक्सीजन प्लांट और डिस्ट्रीब्यूटर्स आएंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ज़िले में मौजूद ऑक्सीजन सप्लायर्स का नंबर भी आम व्यक्तियों के लिए जारी किया है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि ऑक्सीजन की दुश्वारी पर बेधड़क जनपदवासी असिस्टेंट कमिश्नर ड्रग केसी गुप्ता (मोबाइल नंबर-9532156412) से बात कर सकते हैं , वाराणसी में ऑक्सीजन प्लांट और उनके नंबर
ऑक्सीजन - 8756400408
ऑक्सीजन - 7905636611
ऑक्सीजन - 9625873227
ऑक्सीजन - 8869951675
ऑक्सीजन - 9935530688
ऑक्सीजन - 7600927303इंडियन एयर गैस - 8858791558
मेडिटेक - 9235783717
विद्या गैस - 7992239149
शाश्वत गैस - 9140430043
अन्नपूर्णा गैस - 7985746474
दीक्षित जी ऑक्सीजन - 9839166474 8858791558
ज्योति ऑक्सीजन - 9984143414
सुजीत ऑक्सीजन - 8737026009
विजय ऑक्सीजन - 9935530688
गणेश ऑक्सीजन - 9838770372
ज्योति इंडस्ट्री - 7355775344
केसरवानी ऑक्सीजन - 9919893022
कोविड से सम्बंधित अन्य मदद के लिए, कुछ लोगों द्वारा चलाए जा रहे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें ।
https://chat.whatsapp.com/CXpLntnBAEmDfyu7db03Xe