चंदौली। पूरे देश में कोरोना का घातक स्वरुप लोगों को परेशान कर रहा है। सभी मरीज़ों को ऑक्सीजन की कमी की वजह से इस समय ऑक्सीजन की किल्लत है। ऐसे में लखनऊ मंडल रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन ऑक्सीजन टैंकर को लेकर गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी होते हुए पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंची। यह एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर के तहत बोकारो स्टील जाएगी और वहां इन टैंकरों में ऑक्सीजन भरी जाएगी। देश में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच ऑक्सीजन रेल उम्मीद जगाई है। गुरुवार को तीन टैंकर वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बोकारो (झारखंड) के लिए रवाना हुई। जल्द ही वहां से ऑक्सीजन की खेप आएगी। कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचने में परिवहन सबसे बड़ी बाधा बन रही है। ऑक्सीजन की तेजी से आपूर्ति के लिए भारतीय रेल विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है।बता दे कि लखनऊ से चलकर बोकारो स्टील सिटी ऑक्सीजन लोड करने के लिए टैंकर लेकर जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। दोपहर में 14.12 बजे पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस छह मिनट के ठहराव के बाद रवाना हुई। बीस वैगन वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पर तीन खाली ऑक्सीजन टैंकर लोड हैं।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सासाराम-गढ़वा रोड के रास्ते बोकारो जाएगी। वहां ऑक्सीजन लोड होने के बाद आपूर्ति के लिए वापस लौटेगी। ऑक्सीजन रेल कहीं न रुके, इसके लिए मंडल की ओर से ग्रीन कॉरिडोर मुहैया कराते हुए पूरी निगरानी की जा रही है। गुरुवार को ट्रेन के पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक, उपस्टेशन अधीक्षक, सीएसजी अजीत कुमार, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ,आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार, जीआरपी के अधिकारी कर्मचारी के साथ स्काउट गाइड के सदस्यों ने स्वागत किया।