जौनपुर की माटी के लाल भोजपुरी लोकगीत कलाकार मितुल माहिया इन दिनों अपने गीत को लेकर काफी चर्चा में हैं। मितुल माहिया और कविता का संयुक्त गीत वेव प्लेटफॉर्म से जल्द ही लांच हुआ है। इसके पहले दर्जनों भक्ति गीत गाकर मितुल माहिया लोगों का दिल जीत चुके हैं।
लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं लोकगीत कलाकार मितुल माहिया, नया गीत हुआ लांच
0