आईपीएल का दूसरा दौर शुरू हो चुका है। सारी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ चुकी हैं। यूएई में खेले जा रहे इस 13वें संस्करण में आज मुंबई इंडियंस का सामना करने से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। अब दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन केकेआर की अगुवाई करेंगे। बीच टूर्नामेंट में आखिर कार्तिक ने ऐसा फैसला क्यों लिया इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट की माने तो दिनेश कार्तिक अब सिर्फ बल्लेबाजी में ही फोकस करना चाहते हैं। मौजूदा सीजन में अब तक सात में से चार मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज केकेआर आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने नए कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ उतरेगी। कार्तिक ने केकेआर प्रबंधन को कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और टीम के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहते हैं और प्रबंधन उनकी इच्छा का सम्मान करता हैं।
2019 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले इयोन मॉर्गन पर अब केकेआर को तीसरी बार आईपीएल का खिताब दिलाने का दबाव होगा। वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी कप्तान ने इस तरह बीच टूर्नामेंट कप्तानी छोड़ी हो, इससे पहले 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे गौतम गंभीर ने भी कुछ ऐसा ही फैसला लिया था, जिसके बाद श्रेयस अय्यर के रूप में दिल्ली को नया कप्तान मिला।
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बयान में कहा कि हम भाग्यशाली थे कि हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसा नेतृत्वकर्ता है जिन्होंने हमेंशा टीम को सर्वोपरि रखा। उनके जैसे व्यक्ति के लिये इस तरह का फैसला करने के लिये काफी साहस चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जहां उनके फैसले से हैरान हैं वहीं हम उनकी इच्छा का सम्मान भी करते हैं।
केकेआर ने अभी तक जो सात मैच खेले हैं उनमें से चार में उसे जीत मिली और तीन में हार। उसकी टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। मैसूर ने कहा कि कार्तिक ओर इयोन ने इस टूर्नामेंट के दौरान मिलकर बहुत अच्छा काम किया। अब भले ही इयोन कप्तानी संभाल रहे हैं लेकिन यह एकतरह से भूमिकाओं की अदला बदली है और हमें उम्मीद है कि यह बदलाव सहजता से काम करेगा।
उन्होंने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की तरफ से हम दिनेश कार्तिक का पिछले ढाई वर्षों में कप्तान के रूप में उनके योगदान के लिये आभार व्यक्त करते हैं और इयोन को शुभकामनाएं देते हैं। टीम के अब तक के लचर प्रदर्शन के कारण कार्तिक की कप्तानी की आलोचना हो रही थी।