बिहार से शुभम भारती की रिपोर्ट..
वैशाली (बिहार)। मौसम की गर्मी भले ही कम हो रही हो पर बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आने से लोगों में सरगर्मियां तेज हो रही हैं। गौरतलब है कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमें वैशाली विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण यानी तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा। चुनावी माहौल को देखते हुए चाय की दुकान हो या रिश्तेदारों का मिलन हर जगह चुनाव के ही चर्चे हो रहे हैं। हां, इस बार जनता थोड़ी खुश है कि कोरोना के कारण तथाकथित नेता अभी तक उन्हें ज्यादा परेशान नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा उत्साहित पहली बार मतदान कर रहे युवक-युवतियां हैं। उन्होंने कमर कस ली है और वे कहते हैं कि किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और जो अच्छा काम करते हैं, उन्हें ही अपना वोट देंगे। साथ ही अपने भावी विधायक से उनकी कुछ उम्मीदें भी हैं। पहली बार मतदान कर रहीं रूपम बीएससी एग्रीकल्चर कर चुकी हैं उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि सरकारी विभागों में रिक्तियां है, उसे जल्द भरा जाए ताकि पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार मिल सके। बिहार में अभी जितने नवयुवकों की संख्या है, उनके लिए यह पर्याप्त नहीं है। अतः और रोजगार का सृजन किया जाए, साथ ही जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए कम ब्याज पर लोन दिया जाए, लोन प्रदान करने की प्रक्रिया आसान हो एवं लोन की ब्याज दर राशि इतनी कम हो कि स्वतंत्र होकर बिना किसी दबाव के भी अपना काम कर सके। यह राज्य की प्रगति के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। रागिनी कुमारी कहती हैं कि मैं ऐसे उम्मीदवार को वोट दूंगी जो सच में दहेज को बंद करें सिर्फ कागजों पर नहीं। साथ ही बाल विवाह बंद करने के लिए भी काम करें। बीए के छात्र मणि भूषण कुमार ने कहा, वर्तमान सरकार ने तो शराब बंद करने के बहुत दावे किये और सच में सरकारी ठेका बंद भी हुआ। पर अब हालत यह है कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है अधिक दाम पर इसलिए मैं उसी को वोट दूंगा जो सचमुच में शराब बंद कर सके।