मल्हनी उपचुनाव । युवा बोले- छः साल से निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नाते रुका है क्षेत्र का विकास

Desk
0

 


जौनपुर । मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है।  शुक्रवार को प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की और जनसम्पर्क के लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। युवा मतदाताओं को रिझाने और अपने पाले में लाने का हर सम्भव प्रयास जारी है। इक्कसवीं सदी के युवा मतदाता मल्हनी उपचुनाव को आशाभरी निग़ाहों से देख रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि सड़क की आवाज संसद तक पहुंचाने वाला नेता चुन कर आना चाहिए। चाँदपुर निवासी आशीष यादव का कहना है कि आने वाला समय युवाओं का है नेता ऐसा हो जिसकी दूरदृष्टि हो, क्षेत्र की समस्याओं का सुध ले सके। युवाओं की मुख्य परेशानी से अवगत हो स्वास्थ्य, पानी, बिजली जैसी बेसिक जरूरतों के प्रति जिम्मेदार हो। मदारपुर निवासी युवा मतदाता देवेश दुबे का कहना है कि मल्हनी सीट से प्रदेश सरकार पर विशेष प्रभाव नहीं पड़ने वाला है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी जोर शोर से चुनाव जीतने में लगी है। पिछले छः साल से सिटी स्टेशन पर ओवरब्रिज का काम अधर में लटका है उसके तरफ भी जिम्मेदार लोगों को ध्यान देने की जरूरत है। शहर के आर्थिक विकास में तभी तेजी आएगी जब यह ओवरब्रिज चालू हो जाएगा। मल्हनी क्षेत्र के युवा मतदाता मनीष यादव उपचुनाव के संदर्भ में कहते हैं मल्हनी उपचुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है वर्तमान सरकार के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित होने वाली है साथ ही मल्हनी सीट पर सपा  के लिए अपनी साख बचानी है। युवा मतदाता की पहली पसंद युवा प्रत्याशी ही है। रामद्यालगंज दुर्गेश जायसवाल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान घर बैठे प्राइवेट अध्यापकों की कोई सुध नहीं ले रहा है। यहां तक कि वे मनरेगा में मजदूरी करने की स्थिति में नहीं होते, वे बेचारे किसी तरफ के नहीं होते। इस दौरान कोई जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को नहीं उठाया न इस पर बात किया। चयन के योग्य वही है जो पढ़ा लिखा हो और पढ़े लिखों का दर्द समझे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)