जौनपुर । उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर, प्रत्याशियों के नामांकन करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क साधने के लिए नेतागण कच्ची पगडंडियों के रास्ते खेत में काम कर रहे किसानों और घरों पर पढ़ाई कर रहे छात्रों तक पहुंच रहे हैं। जनसम्पर्क के दौरान कहीं भी किसान, मजदूर को देख रहे हैं तो पाऊँलगी कर रहे हैं। अमर उजाला की टीम भी उपचुनाव के दौरान मल्हनी क्षेत्र के युवा मतदाताओं की राय जानने के लिए लगातार उनसे संपर्क कर रही है। कुद्दुपुर निवासी प्रमोद का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को क्षेत्र का प्रतिनिधि ही सुनेगा, खेती किसानी का हाल चौपट है इस बार मक्के की फसल पूरी तरह बर्बाद रही। तूफान, ओला पड़ने से जो नुकसान होता था वह तो पहले से ही किसानों पर भारी था अब ये छुट्टे पशु किसानों के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं। राज यादव का कहना है कि उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है लेकिन हम युवा वर्ग के वोटर उसी प्रत्याशी को चुनेंगे जो जनता का दुःख दर्द को समझ सके शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली और पानी की मूलभूत समस्याओं के लिए सैदव तत्पर इसके साथ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के बारे में सोचे और जाति धर्म से परे सेवाभाव दिखाए। तिलकधारी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से पीएचडी कर रही अन्नू राजभर ने बताया कि हमारा जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो उच्च और रोजगारपरक शिक्षा की दिशा में कार्य करे । हमारा जनपद शिक्षा की राजधानी के रूप में लोकप्रिय रहा है लेकिन वर्तमान में इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है । निर्वाचित प्रतिनिधि शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान के लिए कार्य करे । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही श्रद्धा दूबे का मानना है कि हमारा एमएलए शिक्षित , ईमानदार और स्वच्छ छवि का हो । वह बदहाल आधारभूत जरूरतों जैसे बिजली , पानी , सड़क , शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कार्य करे । श्रद्धा कहती हैं कि जनप्रतिनिधि संवैधानिक मूल्यों के अनुसार कार्य करने वाला होना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default