पूर्व जलशक्ति मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी माननीय एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह के पैतृक आवास करमाही, प्रतापगढ़ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। इस अवसर पर जहां कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे, वहीं दूसरी ओर छात्र सभा अध्यक्ष सचिन मौर्य को हाउस अरेस्ट किया गया। इस कदम को लेकर मौर्य ने योगी सरकार पर तीखे हमले किए और इसे "सरकार की मनमानी" करार दिया।
सचिन मौर्य ने अपने बयान में कहा, "योगी सरकार इतनी कमजोर हो चुकी है कि अब उसे छात्रों से भी डर लगने लगा है। सरकार हमारी आवाज को दबाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन हम इससे पीछे नहीं हटेंगे। छात्रों की आवाज को रोकना सरकार की तानाशाही सोच को दर्शाता है।" मौर्य ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल छात्रों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है, बल्कि सरकार के लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी सवाल उठाती है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई पर कई छात्र संगठनों ने नाराजगी जताई है और इसे "लोकतंत्र का हनन" बताया है। प्रतापगढ़ में इस घटना के बाद से ही छात्र समुदाय में असंतोष का माहौल है, और इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन की संभावना जताई जा रही है।