बिजली विभाग का चला हंटर ,लाखो की वसूली,12 कनेक्शन कटे

Desk
0



 जौनपुर । शाहगंज बिजली विभाग की बकाया वसूली टीम ने गोड़बड़ी में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बड़े बकाऐदारों से 3 लाख 75 हजार रुपए की बकाऐ रकम की वसूली किया। वहीं 12 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे गए।विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी रोशन जमीर के साथ अवर अभियंता ने बकाया वसूली अभियान में 3 लाख पचहत्तर हजार रूपये बकाए रकम की वसूली की। बकाया न जमा करने पर 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। अभियान से बकाऐदारों में हड़कंप मची हुई है ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)