फोरेंसिक टीम ने किया क्लिनिक सीज

Desk
0
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र में तेजीबाजार स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म देने वाली मां की मौत हो गयी थी । इस पर पुलिस ने चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके खोजबीन शुरू कर दी है और आज दोपहर 1 बजे फोरेंसिक और पुलिस की टीम ने क्लिनिक को सीज कर दिया । जबकि 72 घण्टे ज्यादा बीत जाने के बाद भी डॉक्टर का पता नहीं चल सका ।

मालूम हो कि बक्सा थाना क्षेत्र के भुतहा निवासी सुनील विश्वकर्मा की पत्नी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो सास मुन्नी देवी और चचेरी सास मीरा उसे लेकर तेजी बाजार कटरा चौराहे पर स्थित हंसराजी पाली क्लीनिक में बीते 16 मार्च को भर्ती कराया गया। रात लगभग साढ़े 10 बजे डिलवरी के दौरान भयंकर पीड़ा के बाद पुत्र पैदा होने पर लगातार खून का रिसाव जारी रहा। ऐसे में 17 मार्च को सुबह डा. नीलम सिंह ने सांस मुन्नी देवी से कहा कि जच्चा-बच्चा को घर ले जाइये। मुझे बाहर जाना है लेकिन खून का रिसाव बंद नहीं हुआ। ऐसी दशा में वे जच्चा-बच्चा लेकर घर गये लेकिन शाम 3 बजे प्रीती की मौत हो गयी। पत्नी की मौत से क्षुब्ध पति सुनील विश्वकर्मा मुम्बई से आने पर महराजगंज थाने में डा. नीलम विश्वकर्मा निवासी रवानीपुर थाना लाइन बाजार के विरुद्ध लापरवाहीपूर्ण उपचार का मुकदमा दर्ज कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)