जौनपुर में कोरोना का मरीज, अग्रिम आदेश के लिए जौनपुर लॉकडाउन : डीएम

Desk
0
    
जौनपुर । जौनपुर के जिला मजिस्ट्रेट ( डीएम ) दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में एक कोरोना वायरस पॉजीटिव केस पाया गया है इसको दृष्टिगत रखते हुए आज सोमवार को शाम को शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जनपद जौनपुर को भी लाकडाउन किया जाए। अतः जनपद जौनपुर को भी तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक लाकडाउन किया जा रहा है।
                       जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है कृपया इसका पालन पालन कराने का कष्ट करें साथ ही साथ बॉर्डर पर भी फोर्स की तैनाती कर दी जनपद की सीमाओं को भी सील कर दी जाए। जिला मजिस्ट्रेट के थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारीगण आदेश का पालन कराये।
                          जिले में पहला कोरोना मरीज पाए जाने से जिले में हड़कम्प मच गया। ​ मरीज का नाम मो. असहद 30 वर्ष बताया जा रहा है , जो कोतवाली थाना क्षेत्र के फिरोशेपुर का निवासी है। इसकी रिपोर्ट आज 23 मार्च को ही मिली है। उसकी जांच दो दिन पूर्व बीएचयू वाराणसी में करायी गयी थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)