असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित विमल ने बढ़ाया मान, गर्लफ्रेंड को दिया श्रेय

Desk
0


जौनपुर । उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी । जिसमें जौनपुर जनपद निवासी 'विमल कुमार' पुत्र दयाशंकर यादव चयनित किए गए । 
थाना लाइन बाजार क्षेत्र के खलीलपुर गांव के रहने वाले दयाशंकर यादव जो टीडी कॉलेज में कार्यरत हैं इनके छोटे पुत्र विमल की प्रारंभिक शिक्षा पूर्वांचल बालोद्यान से और इंटरमीडिएट टीडी कॉलेज से हुई । विमल बचपन से ही होनहार छात्रों में से एक थे । इन्होंने जौनपुर जीनियस का खिताब कम उम्र में जीतकर यह साबित कर दिया था आने वाला वक्त इनका है । आगे की पढ़ाई के लिए विमल ने प्रयागराज को चुना स्नातक और परास्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया और उसी दौरान राजनीति विज्ञान से नेट/ जेआरएफ भी क्वालीफाई हुए । शोध के लिए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी आ गए और अभी शोध कर रहे हैं । एकेडमिक में पूरी तरह सक्रिय होने के चलते विमल के शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में छपते रहते हैं, साथ ही कविताओं और संस्मरणों का सर्जनात्मक लेखन इनका शौक है जिससे काफी लोकप्रियता मिल रही है । असिस्टेंट प्रोफेसर में चयनित होने पर विमल ने माँ प्रमिला देवी को श्रेय दिया साथ ही अपने गुरुजन, गर्लफ्रेंड एवं शुभचिन्तकों का आभार प्रकट किया ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)