UGC NET Admit Card December 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

Desk
0

UGC NET Admit Card December 2019 @www.ntanet.nic.in LIVE Updates: CSIR UGC NET दिसंबर 2019 परीक्षा देश भर में चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर NTA द्वारा 15 दिसंबर 2019 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।


UGC NET Admit Card December 2019 @www.ntanet.nic.in LIVE Updates: एनटीए ने CSIR NET यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट  पर जारी किए गए हैं। उम्‍मीदवार वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए
 इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। हालांकि UGC NET दिसंबर 2019 के एडमिट कार्ड जारी होना अभी बाकी है। UGC NET के एडमिट कार्ड भी थोड़ी देर में जारी किए जाएंगे। CSIR UGC NET दिसंबर 2019 परीक्षा देश भर में चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर NTA द्वारा 15 दिसंबर 2019 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
The link to download the Admit Card for UGC-NET December 2019 is available on NTA UGC-NET website ugcnet.nta.nic.in. You may use Application Number and Password created during Online Registration for Login. Kindly ignore the message, if already downloaded.

CSIR UGC NET दिसंबर 2019 परीक्षा कैमिस्ट्री, अर्थ, एटमॉस्फेयरिक, महासागर और ग्रह विज्ञान, लाइफ साइंस, गणित जैसे साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत आने वाले कुछ विषय क्षेत्रों में लेक्चरशिप (LS) / सहायक प्रोफेसर की लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाएगी। नेट-जेआरएफ (NET-JRF) की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा. NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) अब सर्टिफिकेट अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)