जौनपुर । झांसी प्रकरण को लेकर आज समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने अपने समर्थको के साथ रोडवेज तिराहे पर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका और कहा कि प्रदेश में इस तरीके से हत्या हो रही है वह काफी दुःखद घटना है जनपद झांसी में जिस तरीके से पुष्पेन्द्र यादव क निर्दयता पूर्वक फर्जी एनकाउंटर कर मार दिया गया है वह सोचनीय विषय है प्रदेश सरकार को सोचना चाहिए और झांसी प्रकारण मामले की पूरी जाँच हाई कोर्ट के माध्यम से जांच कराई जानी चाहिए और दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि प्रदेश की कानून और प्रसाशन की व्यवस्था को लेकर आम जनता को विश्वास हट चुका है। पुष्पेंद्र यादव के खिलाफ एक भी मुकदमा नही था ना ही कोई एन सी आर दर्ज था फिर भी फर्जी एनकाउंटर कर हत्या कर गई । प्रदेश जिस तरीके से आये कही न कही रोज हत्याये हो रही है कुछ दिन में उत्तर प्रदेश हत्याओ का प्रदेश बन जायेगा।
इस मौके पर शुभम यादव, छात्र नेता अवनीश यादव,भईया लाल सरोज, सोनू यदुवंशी, निखिल, शुभम जमैथा, वरुण, सौरभ, विकास, विपिन, मनीष, आनन्द, सुजीत, शुभांकर सिंह, अनुज, वीरेंद्र, रितेश चौहान, सनी चौहान, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।