अभय सोनकर बनाये गये शिवसेना के युवा जिला सचिव

Desk
0

जौनपुर। शिवसेना युवा जिला प्रमुख राजेश यादव नें सदस्यता अभियान के तहत गौराबादशाहपुर  में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान सदस्यता के महत्व पर चर्चा करते हुए हर बूथ पर सदस्यता करने पर बल दिया।औऱ सभी को शिवसेना के रीति और नीति से अवगत करा कर शिवसेना का नवीन सदस्य बनाया।

जिसमें अभय कुमार सोनकर  को युवा जिला सचिव ,शिवम सिंह को धर्मापुर ब्लाक अध्यछ ,और अनीश प्रजापति को ब्लाक ऊपाध्यछ बनाया गया।
जिसमें दर्जनो युवा लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की
इस दौरान आकाश सोनकर , आयुष सिंह मोनु लकी ठाकुर ,आकाश सोनी ,सुरज यादव,विवेक सिंह उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)