एसलेपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड जौनपुर के ब्रॉन्ज लीडर बनाये जाने पर राज यादव किये गये सम्मानित

Desk
0
जौनपुर । श्री राम जानकी शिक्षण संस्थान लाइन बाजार जौनपुर में एसलेपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में एक हेल्थ अवेरनेस प्रोग्राम आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य अथिति रहे प्लेटिनम लीडर रजनीश सोनी व बिसिष्ठ अथिति रहे सिल्वर लीडर गुरुनाथ यादव जी ने एसलेपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड जनपद जौनपुर के ब्रॉन्ज लीडर राज यादव को  प्रथम लेवल प्राप्त करने पर माल्यापर्ण  कर बधाई एवम शुभकामनाएं दिया।

प्लेटिनम लीडर रजनीश सोनी जी ने कहा कि हम आयुर्वेद पद्धति को अपनाकर हम निरोग रह सकते है वही प्रोग्राम में उपस्थित सिल्वर लीडर गुरुनाथ यादव जी कहा कि दैनिक जीवन मे हम योग और आयुर्वेद पद्धति को अपनाकर स्वस्थ और खुशहाल रह सकते है।
इस मौके पर जगदीश चौहान जी, जगदीश यादव जी, भूपेंद्र चौहान जी, रतन शर्मा जी, विकास यादव, मेराज सिद्दीकी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Advertisement



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)