रिपोर्ट : अंकित तिवारी
आज दिनांक 1 जून को एनएसयूआई गोरखपुर द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुमित पांडेय के नेतृत्व में एलटी ग्रेड परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर गोरखपुर विश्वविद्यालय मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनएसयूआई गोरखपुर महानगर एवं जिला के कार्यकर्ताओं ने भारी आक्रोश के साथ प्रदर्शन किया।
प्रदेश अध्यक्ष सुमित पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में पेपर लीक की घटना आम हो गई है पिछली सरकार में भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही परंतु अब पानी सर से ऊपर हो गया, उन्होंने मांग किया कि फरार चल रहे आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए तथा प्रशासन मामले की गंभीरता को समझते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे, युवाओं का विश्वास लोक सेवा आयोग में पुनः स्थापित हो इसके लिए सरकार को उचित कदम उठाने होंगे। एनएसयूआई युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष अंशुमान पाठक ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की निरंतर होने के कारण केंद्रीय व राज्य अयोग की समस्त परीक्षाओं से छात्रों का विश्वास समाप्त होता जा रहा है, लोक सेवा आयोग द्वारा युवाओं के साथ विश्वासघात किया गया है तथा योग्य प्रतिभाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने मांग किया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आगामी समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर आयोग की पूरी जांच की जाए तथा नीचे से ऊपर तक समस्त भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ।
प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि एनएसयूआई टीम द्वारा गोरखपुर के युवाओं से हस्ताक्षर द्वारा सुझाव लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौपेंगी।
इस दौरान महेंद्र मोहन तिवारी, ऋषि यादव,विख्यात भट्ट, प्रखर पांडे, आशुतोष शुक्ला,अंकित पांडेय,अतुल मिश्रा, छात्र नेता गौरव वर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, अनुभव पांडे, सौरभ श्रीवास्तव, अनुराग यादव, पीयूष त्रिपाठी, सुबोध पांडे, श्याम मिश्र, सूरज मिश्रा,उदय दिवेदी,अनिकेत सिंह, दिव्यांश रंजन द्विवेदी,अनामिका त्रिपाठी, सुधा सिंह,आकृति त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।