अंकित तिवारी ।
प्रयागराज । आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट नम्बर 2 के सामने हजारों की संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसका मुख्य कारण आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार है ।
एल टी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद pcs 2018 mains का पेपर लीक होने की संभावना है जो कि 25 लाख में पेपर बेच गया है।
जब छात्र इक्कट्ठा हुए तो प्रशासन मौके पर पहुची और आंदोलन कारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें रत्नेश त्रिपाठी कौशल सिंह के साथ सैकड़ो छात्र पुलिस का शिकार हुए। आज छात्रों ने निम्न मांगे शासन से की । परीक्षा नियंत्रक और सचिव को बर्खास्त करें, और सदस्यों की भी जाँच हो , टेंडर निरस्त कर दूसरे एजेंसी को को दिया जाय, जब तक जाँच पूरी न हो जाय कोई भी परीक्षा न कराई जाय ।
प्रयागराज । आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट नम्बर 2 के सामने हजारों की संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसका मुख्य कारण आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार है ।
एल टी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पेपर लीक मामला सामने आने के बाद pcs 2018 mains का पेपर लीक होने की संभावना है जो कि 25 लाख में पेपर बेच गया है।
जब छात्र इक्कट्ठा हुए तो प्रशासन मौके पर पहुची और आंदोलन कारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें रत्नेश त्रिपाठी कौशल सिंह के साथ सैकड़ो छात्र पुलिस का शिकार हुए। आज छात्रों ने निम्न मांगे शासन से की । परीक्षा नियंत्रक और सचिव को बर्खास्त करें, और सदस्यों की भी जाँच हो , टेंडर निरस्त कर दूसरे एजेंसी को को दिया जाय, जब तक जाँच पूरी न हो जाय कोई भी परीक्षा न कराई जाय ।