JaunpurNews : विश्व योग दिवस के मौके पर माँ दुर्गा विद्यालय व राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम । #TheMatvala

Desk
0

जौनपुर । विश्व योग दिवस के अवसर पर  माँ दुर्गा हायर सेकेंडरी विद्यालय सिद्दिकपुर जौनपुर में विश्व योग दिवस पर अवसर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ  खण्ड विकास अधिकारी शरण रावत ने किया एवम राजकीय  आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दिकपुर जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ फोरमैन बी.बी. सिंह जी ने किया तत्पश्चात  युवा भारत पतंजलि योग समिति जौनपुर जिला महाविद्यालय प्रभारी राज योगी ने विश्व योग दिवस के प्रोटोकाल के अनुसार ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, बृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, मकरासन, भुजंगासन, भस्त्रिका प्रणायाम, कपालभाति प्राणायाम, भ्रामरी, उदगीथ प्राणायाम सहित समस्त योगासनों एवम प्राणायमो  का क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।

इस दौरान विकास खण्ड करंजाकला कार्यलय से देवेन्द्र सिंह, के एम राय, प्यारेलाल सोनकर, फूलचन्द कन्नौजिया, विनोद सहाय, नमन राय, मीना रानी, अंकिता, सोनी, एवम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अतुल श्रीवास्तव, जय प्रकाश, पी.सी. यादव, रामलखन राम, आफताब अहमद, सुनील कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, निर्मल गुप्ता, अजय यादव, शरद सिंह, सभाजीत यादव, सहित आई टी आई के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)