BhuNews : पिछले दो साल में प्रो. राकेश भटनागर के कार्यकाल में सबसे बड़ा बदलाव । #TheMatvala

Desk
0
वाराणसी । लंबी जद्दोजहद के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नए प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन हो गया है। चीफ प्रॉक्टर डॉ ओपी राय की इस टीम में 8 डिप्टी चीफ और 16 प्रॉक्टर हैं। बता दें कि वर्तमान कुलपति प्रो राकेश भटनागर के कार्यकाल में यह पहला और अहम परिवर्तन है।

यह भी पढें - कला संकाय का छात्र सलाहकार इन्हें बनाया गया । #TheMatvala

बीएचयू के कुलसिचव सामान्य प्रशासन की ओर से जारी लिस्ट को कुलपति के अनुमोदन को बाद सार्वजनिक किया गया है। इस लिस्ट में कृषि विज्ञान संस्थान के प्रो एसवीएस राजू, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो बीसी कापरी, बॉटनी विभाग के प्रो एके मिश्रा, विधि संकाय के प्रो पीके सिंह, एग्रोनामी के प्रो जेपी सिंह, राजनीति विज्ञान के प्रो हेमंत कुमार मालवीय, वाणिज्य संकाय की प्रो प्रियंका गीते को डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।
इसके अलावा आईएमएस मार्डन मेडिसिन के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो मुमताज अंसारी, इंडियन मेडीसिन में प्रो लक्ष्मण सिंह, ट्रामा सेंटर में प्रो एसके भारतीया, राजीव गांधी साउथ कैंपस में डॉ महिपाल चौबे तथा आईआईटी बीएचयू में प्रो प्रभाकर सिंह डिप्टी चीफ प्रॉक्टर का काम देखेंगे।

साभार : पत्रिका

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)