वाराणसी । यू.एस.एस.फाउंडेशन तथा कैब इंडिया ने मिलकर संकट मोचन मंदिर के दोनों तरफ से बैठे लोगों को आने जाने वाले रिक्शा चालक, आम आदमी, तथा कुष्ठ रोगी आश्रम संकट मोचन में जूस वितरण किया गया। गर्मी में शरीर को ठंडक पाकर राह चलते लोग, रिक्शा चालक तथा लोगों ने संस्था के कार्यो की बहुत ही तारीफ किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सुंदर कार्य है। सभी ने कहा आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो कि इस गर्मी में आप इतना उत्कृष्ट सेवा लोगों के बीच प्रदान कर रहे हैं। संस्था सचिव शशि शंकर पटेल ने बताया कि लंका पुलिस चौकी से सिगरा पुलिस चौकी के बीच में स्थित सभी पुलिस बूथ पर कार्यरत सभी ट्रैफिक पुलिस भाइयों को जूस पिलाया गया। साथ ही साथ लंका थाना, भेलूपुर थाना में कार्यरत सभी पुलिस भाइयों को भी जूस पिलाया गया।
कैब इंडिया के मालिक तथा वरिष्ठ सहयोगी सदस्य वैभव राय ने बताया। कि तापमान में लगातार वृद्धि को देखते हुए। गर्मी में लोगों को राहत दिलाने के लिए हजारों पैकेट जूस बांटा गया। जिससे गर्मी में राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था का सदैव उद्देश्य रहा है। कि समाज की भलाई हो। इस सुखमय कार्यक्रम में प्रदीप सोनी, आलोक अग्रहरी, संकठा प्रसाद साहू, रवि शंकर पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।