रिपोर्ट : अंकित तिवारी |
प्रयागराज । बार एसोसिएशन मेजा के अधिवक्ता रवि शंकर शुक्ला के पिता शिव प्रसाद शुक्ला(95वर्ष) निवासी ग्राम ममोली कोंहड़ार के निधन होने पर बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी (तुलसीदास)की अध्यक्षता में शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख श्रधांजलि दिया गया। अध्यक्ष तुलसीदास ने बताया आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, उन्होंने कहा संघ प्रत्येक अधिवक्ता के सुख दुःख में दायित्व मानकर भागीदारी निभाता है। भविष्य में भी ऐसे वक्त में हम लोग साथ खड़े रहेंगे। शोक सभा मे मुख्य रूप से बार मंत्री राज कुमार तिवारी ,उपाध्यक्ष रमेश बाबू मिश्र,वरिष्ट अधिवक्ता सतीश चंद्र दुबे,अरुण तिवारी,इंद्रदेव मिश्र,रामेश्वर प्रसाद मिश्र,दिलीप मिश्र,कुशल दुबे,अनिल पांडेय,राजीव शुक्ला,सूर्यकांत शुक्ला,विजय प्रताप सिंह (विपी),अश्वनी जैन,रजनीश दुबे,राजेश पांडेय,राकेश दुबे,अमरीश मिश्र, सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।