जौनपुर । विधायक व पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के बेटे शिवेन्द्र यादव ने जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबन्धन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव जी के पक्ष मे सदर और शाहगंज विधानसभा क्षेत्र के रानीपुर, मुबारकपुर, गंभीरन समेत विभिन्न गाँवों मे गठबंधन प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क किये और आने वाली 12 मई को श्याम सिंह यादव जी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर युवा साथियों से मिले सम्मान एवं बड़े बुजुर्गों से मिले आशीर्वाद के लिए सभी ग्राम वासियों का आभार जताया।
#ShailendraYadavLalai
#LalaiYadavTeam
#ShailendraYadavLalai
#LalaiYadavTeam