GazipurNews : गाजीपुर में बदमाशों ने की जिला पंचायत सदस्य की हत्या, सांसद अफजल अंसारी धरने पर बैठे । #thematvala

Desk
0


गाजीपुर ।  करंडा इलाके के सालारपुर में शुक्रवार रात जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों गोली मारकर हत्या कर दी।
जंगीपुर विधानसभा के सपा विधायक वीरेंद्र यादव के करीबी माने जाने वाले विजय उर्फ पप्पू यादव अपने घर के दरवाजे पर अपने मित्र राजनाथ यादव से बैठे बात कर रहे थे। पास ही बाटी-चोखा पार्टी की तैयारी भी चल रही थी। राजेंद्र ने बताया कि उसी वक्त मुह पर कपडा बांधे, पल्सर सवार तीन बदमाश आए और उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। दो गोलियां पप्पू के सीने में लगीं और एक पैर में। इसके बाद एक फायर मुझ पर भी किया, लेकिन भागने के दौरान मैं गिर गया तो गोली मुझे नहीं लगी। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। पप्पू को वाराणसी ट्रॉमा ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धरने पर अफजल
वारदात से आक्रोशित जिले के नवनिर्वाचित सांसद अफजल अंसारी धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि पप्पू के परिवारीजनों को मुआवजा, लाइसेंसी शस्त्र दिया जाए और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी हो। बाद में प्रशासन और पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)