जौनपुर सदर के निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह रहे नीचे से दूसरे स्थान पर, इन्हें कुल इतने वोट प्राप्त हुए..! #thematvala

Desk
0

बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी रहे अशोक सिंह दो वर्ष से जौनपुर की राजनीति में सक्रिय रहे। टिकट के दावेदारों में सबसे आगे माने जा रहे थे। सपा से समझौते के बाद जौनपुर सीट बसपा की खाते में चली गई। इससे बसपाइयों के चेहरे खिल गए, किंतु परिस्थितियों को देखते हुए इस सीट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं थी और अन्ततः श्याम सिंह यादव को गठबंधन का बसपा प्रत्याशी घोषित किया गया । श्याम सिंह यादव इस लोकसभा चुनाव में पांच लाख से अधिक वोट प्राप्त किये और अपने प्रतिद्वंदी केपी सिंह को अस्सी हजार से अधिक मतों से पटखनी दी ।
वहीँ हम बात करें निर्दल प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह की तो उन्होंने सिर्फ 1187 वोट प्राप्त किये । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)